Posts

Showing posts from January, 2019

Airtel 10gb free data For All

Airtel 10GB Free Data For All Just Download My Airtel App You will see the Banner of 10Gb Data Click & Claim it. Note : Validity 7 Days only

PAYTM UPDATE

PAYTM UPDATE Note: Not Verified by me. Paytm New Account Loot Money add promocod 1-new20 2-new30 3-new40 After adding money you can add gold new accounts 4-free30 only gold new account

प्लाज्मा मॉनिटर Computer hardware page-4

प्लाज्मा मॉनिटर अनुकूल तर्क: उच्च कॉन्ट्रास्ट अनुपात (10,000:1 या इससे अधिक), उत्कृष्ट रंग और काले का निम्न स्तर. वस्तुतः कोई प्रतिक्रिया समय नहीं लगभग शून्य रंग, सेचुरेशन, कंट्रास्ट या चमक विरूपण. देखने का उत्कृष्ट कोण. कोई ज्यामितीय विरूपण नहीं एलसीडी की तुलना में बेहतर छवियाँ इसके आकार को बहुत अधिक बढ़ाया जा सकता है; आकार में प्रति इंच की वृद्धि के साथ वजन की वृद्धि अपेक्षाकृत कम होती है (30 इंच (760 मिमी) चौड़ाई से भी कम से लेकर दुनिया के सबसे बड़े 150 इंच (3,800 मिमी) तक) प्रतिकूल तर्क: बड़ी पिक्सेल पिच, अर्थ निम्न रिजोल्यूशन या एक बड़ी स्क्रीन. इसलिए रंगीन प्लाज्मा डिस्प्लेज को केवल 32 इंच से अधिक के आकार में निर्मित किया जाता है। फॉस्फोरस-आधारित होने के कारण छवियों की झिलमिलाहट भारी वजन ग्लास स्क्रीन चमक और प्रतिबिंब पैदा कर सकती है उच्च ऑपरेटिंग तापमान और बिजली की खपत केवल एक ही स्थानीय रिजोल्यूशन होता है। अन्य रिजोल्यूशन को प्रदर्शित करने के लिए एक वीडियो स्केलर की आवश्यकता होती है, जो कि निम्न रिजोल्यूशन पर छवि की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। निश्चित बिट गहराई. प्लाज्म

फ्लैट पैनल डिस्प्ले मॉनिटर Caomputer hardware page-3

फ्लैट पैनल डिस्प्ले मॉनिटर LCD भी मॉनिटर का ही एक प्रकार है, लेकिन ये साधारण मॉनिटर से बहुत पतले होते है, साथ ही ये उनसे कम बिजली पर काम करते है और इनमे मॉनिटर से ज्यादा अच्छी स्क्रीन दिखाने की क्षमता होती है. पतले और हलके होने की वजह से ये कम जगह घेरते है और आप इन्हें अपने घर या ऑफिस की दिवार पर भी आसानी से लगवा सकते हो. LCD में दो शीशे की परत होती है जो एक दुसरे से भिन्न होती है लेकिन एक दुसरे के साथ चिपकी होती है. इन्ही में से एक पर Liquid Crystal की परत होती है, और जब इनम े बिजली आती है तो यही Liquid Crystal रोशनी को रोकते और छोड़ते है ताकि इमेज / स्क्रीन दिख सके. इन Crystal के पास अपनी खुद की कोई रोशनी नही होती है. LCD अपनी बेकलाइट रोशनी के लिए फ्लौरेस्सेंट ( Fluorescent ) लैंप का इस्तेमाल करती है. कई LCD ड्यूल स्कैनिंग होती है, जिसका मतलब है कि ये अपनी स्क्रीन को दो बार स्कैन कर सकते है अनुकूल तर्क: बहुत छोटा और हल्का कम बिजली की खपत बैकलाईट प्रौद्योगिकी के आधार पर झिलमिलाहट कम या बिलकुल नहीं होती है। स्क्रीन जलने से प्रभावित नहीं होता है। मरम्मत/सेवा के दौरान कोई उच्च वो

कैथोड रे टयूब (सीआरटी) मॉनिटर Computer hardware /page 2

कैथोड रे टयूब (सीआरटी) मॉनिटर अनुकूल तर्क: उच्च गतिशील रेंज (लगभग 15,000:1 तक),[2] उत्कृष्ट रंग, व्यापक दृश्यता और कालेपन का निम्न स्तर. सीआरटी के रंगों की व्यापकता, ओएलईडी को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के डिस्प्ले के पास नहीं है। लगभग सभी रिजोल्यूशन तथा रिफ्रेश रेट में स्थानीय तौर पर डिस्प्ले कर सकता है। कोई इनपुट अंतराल नहीं अत्यंत कम प्रतिक्रिया समय लगभग शून्य रंग, सेचुरेशन, कंट्रास्ट या चमक विरूपण. देखने का उत्कृष्ट कोण. एलसीडी या प्लाज्मा स्क्रीन की अपेक्षा आमतौर पर अधिक सस्ता. प्रकाश बंदूक/कलम के प्रयोग की अनुमति देता है प्रतिकूल तर्क: बड़ा आकार और वजन, विशेष रूप से बड़े स्क्रीन के लिए (एक 20 इंच यूनिट का वजन लगभग 50 पाउन्ड (23 किग्रा) होता है) उर्जा की अत्यधिक खपत चलते समय काफी अधिक मात्रा में गर्मी उत्पन्न करता है विविध बीम ट्रेवल दूरियों के कारण होने वाला ज्यामितीय विरूपण इसकी स्क्रीन जल सकती है निम्न रिफ्रेश रेट पर उल्लेखनीय झिलमिलाहट उत्पन्न करता है सामान्य रूप से केवल 4:3 पक्ष अनुपात में उत्पादन किया जाता है (हालांकि कुछ वाइडस्क्रीन भी मौजूद हैं, जैसे विशेष

मॉनिटर्स Computer Hardware page-1

मॉनिटर्स मॉनिटर कंप्यूटर हार्डवेयर का वो डिवाइस है जो लगातार आपको आपका डाटा तथा कंप्यूटर द्वारा की हुई गणना को दिखाता है। ये एक टेलीविज़न की तरह दिखाई देता है और ये आपको आपकी विडियो, आपकी फोटो और आपके डॉक्यूमेंट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। मॉनिटर एक पोर्ट के जरिये कंप्यूटर मदरबोर्ड से जुड़ा होता है ताकि ये कंप्यूटर मदरबोर्ड से जानकारी ले सके। इसे पर्सनल कंप्यूटर का अभिन्न भाग माना जाता है क्योंकि सभी आउटपुट को प्रदर्शित करने में इसका ही उपयोग होता है । सरल भाषा में कहा जा  सकता है की इसके बिना कंप्यूटर अधुरा है। कंप्यूटर प्रोसेसर कंप्यूटर को दी गई जानकारी को प्रोसेस करने के बाद उसे मॉनिटर पर ही दिखाता है। मॉनिटर करने के लिए इस्तेमाल किया देखने के लिए स्क्रीन के तीन प्रकार होते हैं. कैथोड रे टयूब (सीआरटी) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी)

Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) CS /page-4

Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) पावर पॉइंट में पहले से डिज़ाइन किये हुए टेम्पलेट होते है जिनका उपयोग आप अपने लिए प्रेजेंटेशन बनाने में कर सकते है । यह टेम्पलेट स्टैण्डर्ड होते है तथा विभिन्न प्रकार के उपयोग के लिए होते है । इन टेम्पलेट्स के अलावा यूजर इंटरनेट से और भी सुन्दर टेम्पलेट डाउनलोड कर उपयोग में ले सकते है । Blank Presentation (ब्लेंक प्रेजेंटेशन) अगर आप पहले से डिज़ाइन किये हुए टेम्पलेट उपयोग नहीं करना चाहते है और अपनी प्रेजेंटेशन खुद डिज़ाइन करना चाहते है तो ब्लेंक प्रेजेंटेशन ऑप्शन का प्रयोग कर सकते है । इससे एक ब्लेंक प्रेजेंटेशन (सफ़ेद कलर की स्लाइड्स) आ जाती है जिस पर आप अपनी इच्छानुसार डिज़ाइन तथा स्लाइड्स बना सकते है । इस ऑप्शन का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि इससे यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कुछ भी डिज़ाइन कर सकता है Open An Existing Presentation (पहले से बनी हुई प्रेजेंटेशन को खोलना ) इस ऑप्शन का प्रयोग कर पहले से बनी हुई तथा कंप्यूटर के सेव की हुई प्रेजेंटेशन को खोला जाता है । आप अपनी प्रेजेंटेशन को डिज़ाइन करके सेव कर सकते है और इस ऑप्शन के द्वारा दुबा

मुख्य विशेषताएँँ - स्लाइड व्यू, आउटलाइन व्यू, स्लाइड सॉर्टर व्यू page-3

मुख्य विशेषताएँँ - स्लाइड व्यू, आउटलाइन व्यू,  स्लाइड सॉर्टर व्यू पावर पॉइंट स्लाइड्स को किस तरह से देखना चाहते है और स्लाइड्स को और ज्यादा पठनीय कैसे बनाया जा सकता है । पावर पॉइंट में कई तरह के स्लाइड व्यू उपलब्ध है जिनका उपयोग आवश्यकतानुसार कर सकते है । पावर पॉइंट में नीचे की तरह बाँयें कार्नर पर आइकॉन के रूप में स्लाइड ऑप्शन होते है जिनसे आसानी से स्लाइड्स का व्यू बदला जा सकता है । (1) Slide View (स्लाइड व्यू ) (2) Outline View (आउटलाइन व्यू) (3) Slide Sorter View (स्लाइड सॉर्टर व्यू) (4) Normal View (नार्मल व्यू) (5) Slide Show View (स्लाइड शो व्यू) 1. Slide View (स्लाइड व्यू) यह पावर पॉइंट स्लाइड का डिफ़ॉल्ट तथा साधारण व्यू है इसमें स्लाइड्स को बनाया जाता है । इसमें टेक्स्ट, लेआउट, ग्राफ़िक्स, चित्र, ड्राइंग, सिम्बल्स (चिन्ह) इत्यादि प्रेजेंटेशन में डाल सकते है । इसकी विंडो नीचे दिखाए अनुसार दिखाई देती है - 2. Outline View (आउटलाइन व्यू) इस व्यू में टेक्स्ट तथा टाइटल दिखाई देता है। इसमें ऑब्जेक्ट तथा चार्ट्स इत्यादि ग्राफिकल ऑब्जेक्ट्स नहीं दिखाई देते है तथा न

पावरप्वाइन्ट को शुरू करना page-2

पावरप्वाइन्ट को शुरू करना पॉवरपॉइंट को उपयोग में लेना बहुत ही आसान तथा सरल है, पॉवरपॉइंट से सुन्दर प्रेजेंटेशन बनाई जा सकती है । माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट को शुरू करके के लिए Start->All Program->M.S. Power Point पर क्लिक करते है तो पॉवरपॉइंट खुल जाता है ।  इसके अलावा डेस्कटॉप पर उपलब्ध पावर पॉइंट के आइकॉन पर डबल क्लिक (दो बार) करके भी पावर पॉइंट खोल सकते है । Autocontent Wizard (आटो कन्टेन्ट विजार्ड ) शुरुआत में जब आप नया नया पॉवरपॉइंट उपयोग में लेना सीखते है तो ऑटो कंटेंट विज़ार्ड काफी उपयोगी होता है, इसके माध्यम से स्टेप बाई स्टेप स्क्रीन मिलती रहती है जहाँ पर यूजर अपनी प्रेजेंटेशन का डेटा इनपुट कर सकता है और अन्ततः एक सुन्दर प्रेजेंटेशन तैयार हो जाती है 

एम.एस. पावरप्वाइन्ट (Powerpoint) page-1

एम.एस. पावरप्वाइन्ट (Powerpoint) एम.एस. पावर पॉइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक अभिन्न भाग है । यह माइक्रोसॉफ्ट के सबसे अभिक उपयोगी तथा सबसे ज्यादा काम में लिए जाने वाले सॉफ्टवेयर में गिना जाता है । पावर पॉइंट का उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियों, प्रोजेक्ट्स, संस्थाओं, शिक्षण संस्तानों इत्यादि में बहुतायत में होता है जहाँ पर आम तौर पर प्रेजेंटेशन देनी होती है । इसमें सूचनाओं को बिंदु बनाकर सुन्दर तथा आकर्षित ढंग से प्रदर्शित किया जाता है ताकि प्रेजेंटेशन में लोग आपकी बात सुन भी सके तथा महत् वपूर्ण बिंदु नोट कर सके व पढ़ सके । इससे प्रेजेंटेशन में स्पषटता आती है । पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन बनाते समय इसमें विभिन्न प्रकार के एनीमेशन इफ़ेक्ट, ग्राफ़िक्स, साउंड्स, ऑटो टाइमिंग इत्यादि का उपयोग कर सकते है जिससे प्रेजेंटेशन और आकर्षित तथा मनभावन बन जाती है । नीचे पावर पॉइंट के सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं बताई गई है - 1. Slide (स्लाइड) यह प्रेजेंटेशन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, जिस प्रकार एक पुस्तक अनेक पृष्ठों से मिलकर बनी होती है, उसी प्रकार एक प्रेजेंटेशन का निर्माण स्लाइड्स से होता है । स्लाइड्स

Photoshop All keyboard shortcut key page-5

Photoshop All keyboard shortcut key फोटोशॉप की लोकप्रियता का एक कारण इसकी स्पीड है, इसमें आप काफी तेजी से काम कर सकते है । दुनियाभर में लाखों प्रोफेशनल फोटोशॉप उपयोग में लेते है लेकिन माउस का उपयोग फोटोशॉप में काफी काम लोग ही करते है क्योंकि इसके अनेक महत्वपूर्ण एडिटिंग ऑप्शन सिर्फ एक बटन दबने से एक्टिवेट हो जाते है । की-बोर्ड से उपयोग से आप अपनी स्पीड को कई गुना तेज कर सकते है फोटोशॉप की-बोर्ड शार्टकट New File Ctrl+N Open File Ctrl+O Browse Shift+Ctrl+O Open as Alt+Ctrl+O Edit in ImageRedy Shift+Ctrl+M Close Ctrl+W Close All Alt+Ctrl+W Save Ctrl+S Sace As... Shift+Ctrl+S Sace for Web Alt+Shift+ctrl+S Revert F12 File Info.. Alt+Ctrl+L Page Setup Shift+Ctrl+P Print With Preview Alt+Ctrl+P Print.. Ctrl+P Print one Copy Alt+Shift+Ctrl+P Exit Ctrl+Q

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका page-4

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका इस टॉपिक में आप आज यह सीखेंगे की आप फोटोशॉप का उपयोग कर पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बना सकते है । पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल हर जगह होता है सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स तथा आवेदनों में पासपोर्ट साइज फोटो ही उपयोग में लेना होता है । अब शुरुआत करते है फोटोशॉप की पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के लिए अपने फोटोशॉप को ओपन करे अब चित्र के अनुसार ऊपर टूलबार में File पर क्लिक करके Open पर क्लिक करे और वो फ़ोटो खोले जिसकी आपको पासपोर्ट साइज़ कि फ़ोटो बनानी है फ़ोटो ओपन होने के बाद आपको क्रॉप टूल को सलेक्ट करना है क्रॉप का इस्तेमाल फ़ोटो को सलेक्ट किये हुए भाग को काटना होता है इस टूल का इस्तेमाल हम फ़ोटो का साइज़ सलेक्ट करने में भी करते है क्रॉप टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार ऊपर बार में Width में 1.4 Height में 1.7 और Resolution में 300 लिख कर एंटर का बटन दबा देना है अब इस टूल से फ़ोटो को सलेक्ट करे सलेक्ट करते ही आपका फ़ोटो उसी साइज़ में कट जाएगा जो साइज़ आपने ऊपर बॉक्स में लिखा है फ़ोटो का साइज़ बनाने के बाद ऊपर टूलबार में File पर क्लिक करके New पर क्लि

फोटोशॉप में फोटो की बैकग्राउन्‍ड कैसे बदलें page-3

फोटोशॉप में फोटो की बैकग्राउन्‍ड कैसे बदलें आज हम फोटोशॉप के माध्यम से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलना सीखेंगे । इस तकनीक का उपयोग कर आप अपने फोटो में सुन्दर बैकगॉउन्ड डाल सकते है यहाँ तक की घर बैठे आप ताजमहल के सामने या अमरीका के वाइट हाउस के सामने अपनी फोटो तैयार कर सकते है और अपने मित्रों के बीच वाह-वाही लूट सकते है । आइये स्टेप बाई स्टेप गाइड के माध्यम से ऐसा करना सीखते है - सबसे पहले उस फोटो को, जिसकी बैकग्राउंड बदलनी है, उसे फोटोशॉप में ऑपन कर लीजिए । उदहारण के लिए मान लीजिए की चित्र में दिखाए अनुसार हमने सलमान खान का फोटो लिया है जिसकी हम बैकग्राउंड बदलना चाहते है । फोटो को ओपन करने के बाद अपने बाएँ तरफ दिए हुए टूल बार से पेन टूल को सेलेक्ट कर लीजिए अथवा की-बोर्ड से P बटन को दबाइए, ऐसा करने से आपके माउस कर्सर के स्थान पर पेन टूल आ जायेगा, अब आप बड़ी सावधानी के साथ फोटो में सलमान खान के फोटो को सेलेक्ट करते जाइये और जिस बिंदु से सेलेक्ट करना शुरू किया था उसी बिंदु पर समाप्त कीजिये। ध्यान रखिये की हमें सिर्फ सलमान खान का फोटो सेलेक्ट करना है तथा बैकग्राउंड का कोई भी ह

फोटोशॉप की विशेषतायें page-2

फोटोशॉप की विशेषतायें डिजिटल इमेजिंग की दुनिया में फोटोशॉप सबसे मशहूर तथा उपयोगी सॉफ्टवेयर है । डिजिटल इमेजिंग पर काम करने वाला हर व्यक्ति फोटोशॉप सॉफ्टवेयर जरूर उपयोग में लेता है तथा आज दुनिया में कोई अन्य सॉफ्टवेयर इसके प्रतिद्वंदी के रूप में उभर कर नहीं आ पाया है । इसके कई कारण है जिनमे से सबसे ऊपर है फोटोशॉप का बहुत ही आसान यूजर इंटरफ़ेस, अनेक प्लग-इन तथा सभी तरह के इमेज प्रोसेस करने की क्षमता, ये सब इसे बाकि सॉफ्टवेयर से अलग बनाते है । फोटशोप आपको काम करने की आजादी देता ह ै । इसके शार्ट कट कमांड्स आपको गति प्रदान करते है तथा इसके सैकड़ों टूल्स आपके काम को पेशेवर स्पर्श प्रदान करते है । फोटोशॉप को कंप्यूटर में चलाने के लिए कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स होते है यानि फोटोशॉप को ठीक से चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम इन हार्डवेयर का होना आवशयक है । फोटोशॉप विंडोज xp, vista, 7, 10, Apple मैकबुक तथा linux पर अच्छे से काम करता है । विंडोज xp से लोअर वर्शन पर फोटोशॉप चलने में परेशानी होती है। फोटशोप के लिए कम से कम 1 GB रैेम होनी चाहिए वर्ना कंप्यूटर हैंग करता है और आप सह

Photoshop Introduction (फोटोशॉप परिचय) page-1

Photoshop Introduction (फोटोशॉप परिचय)  फोटोशॉप एक बहुत ही उपयोगी तथा दुनिया की लगभग हर कंपनी में काम में आने वाला सॉफ्टवेयर है । फोटोशॉप को Adobe कंपनी ने बनाया था, अब तक फोटोशॉप के कई संस्करण आ चुके है, सबसे लेटेस्ट संस्करण का नाम एडोबी फोटोशॉप CC है, यहाँ पर CC का पूरा नाम क्रिएटिव क्लाउड है । आप अनेकों जगह पर बहुत ही दिलचस्प तथा आश्चर्यजनक फोटो देखते होंगे और हैरान रह जाते होंगे । आपको हम बता दे, ऐसे अधिकतर फोटो फोटोशॉप की मदद से बने होते है । इसी तरह कई लोग अपनी फोटो मशहू र हस्तियों के साथ भी फोटोशॉप के साथ बनवाकर आपको बेवक़ूफ़ बना सकते है जबकि हो सकता है वो लोग कभी उनसे मिले ही ना हो तथा फोटो कंप्यूटर पर फोटोशॉप के माध्यम से बने हो । फोटोशॉप एक बहुत ही रचनात्मक सॉफ्टवेयर है, जिस प्रकार पुराने ज़माने में लोग चित्रकारी इत्यादि करते थे उसी तरह फोटोशॉप पर माहिर लोग डिजिटल इमेजिंग करके बहुत ही आकर्षक तथा रचनात्मक चित्र बनाते है । अगर आपके अंदर भी एक कलाकार है और इसको अगले स्तर तक ले जाना चाहते है तो फोटोशॉप आपके लिए बहुत ही उम्दा सॉफ्टवेयर है । आज दुनिया में अनेकों लोग फोटोशॉप पर क

यूजर इंटरफ़ेस (पेज मेकर संचालित करना) page-3

यूजर इंटरफ़ेस (पेज मेकर संचालित करना) पेजमेकर की विशेषताओं से यह साफ़ है की पेजमेकर एक बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर है तथा सबसे लिए इसका थोड़ा बहुत समझ जरूरी है ताकि आप अपने प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट इत्यादि खुद से डिज़ाइन करके प्रिंट कर सके । जब आप एडोबी पेजमेकर को खोलेंगे तो आपको सबसे पहले नीचे दी हुई स्क्रीन दिखाई देगी टूलबॉक्स (Tool Box) - यह पेजमेकर में काम करते समय प्रयोग में लाये जाने वाले टूल्स का संग्रह होता है, यहॉ आपको पब्लिकेशन बनाने में मदद करने वाले 14 प्रकार के टूल्स उपलब्ध होते हैं, असल में पेजमेकर में बनी हुई फाइल को पब्लिकेशन कहा जाता है। इसको सुविधानुसार कहीं भी खिसकाया जा सकता है। जब पेजमेकर में कोर्इ नया पब्लिकेशन बनाया जाता है या पहले से बने पब्लिकेशन को खोला जाता है। तभी टूल बॉक्स में दिये हुए आइकॉन दिखार्इ देने लगते है। यदि किसी कारण से टूलबॉक्स न दिखार्इ देवे तो विंडो मेनू को ओपन करके Show Tools पर क्लिक करके ही टूलबॉक्स के दवारा पेजमेकर में पब्लिकेशन के टेक्स्ट तथा ग्राफ़िक्स का संपादन तथा एडिटिंग की जा सकती है । स्टैन्डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar) - प

Features of Adobe PageMaker (एडोब पेजमेकर की विशेषतायें) page-2

Features of Adobe PageMaker (एडोब पेजमेकर की विशेषतायें) पेजमेकर का सबसे नवीनतम संस्करण 7.0 है, इस संस्करण में एडोबी ने काफी सारे परिवर्तन किये और नए नए इनोवेटिव फीचर्स डाले जिनसे पब्लिशिंग का काम बहुत ही सुगमता तथा तीव्रता से किया जा सकता है । - इस संस्करण में एडोबी ने टेम्पलेट सम्मिलित किये है जिनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के पेजों का डिज़ाइन पहले से हे निर्धारित होता है और आप उन्हें उपयोग में लेकर जल्दी से अपना काम कर सकते है ।  - इस संस्करण में पहले बार टूलबार को जोड़ा गया, जिसके माध्यम से काम करने की गति काफी तीव्र हो गई । इस टूल बार से आप फाइल को सुरक्षित सेव, प्रिंट, फॉर्मेटिंग, स्पेलिंग जांच इत्यादि सिर्फ एक क्लिक से ही कर सकते है। - क्लिप आर्ट का उपयोग भी इस संस्करण में किया गया जिसके माध्यम से क्लिप आर्ट (छोटे छोटे पहले से निर्धारित चित्र तथा आइकॉन) का उपयोग पब्लिशिंग में आसानी से कर सकते है । - कलर मैनेजमेंट का प्रयोग पेज मेकर को काफी अलग बनती है, इसके माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट में रंगों का निर्धारण पसंद के अनुसार करके देख सकते है । - प्रोफेशनल क्वालिटी

PageMaker Introduction (पेजमेकर परिचय) page-1

PageMaker Introduction (पेजमेकर परिचय) पब्लिशिंग के क्षेत्र में पेज मेकर हमेशा से अग्रणी रहा है । पेजमेकर का निर्माण एल्डस कंपनी ने किया था परन्तु बाद में इसका अधिग्रहण एडोबी ने कर लिया तब से इसका डेवलपमेंट तथा विकास एडोबी ही कर रहा है एवं इसके पश्चात पेजमेकर की साख दुनिया में और भी बढ़ गई तथा बड़ी बड़ी पब्लिशिंग कम्पनियों ने इसका बहुतायत में उपयोग करना शुरू कर दिया । पेजमेकर के सातवें संस्करण के बाद यह और भी आधुनिक तथा प्रभावी हो गया तथा इसके माध्यम से पब्लिशिंग करना और भी आसान तथा त्वरित हो गया । पेजमेकर का उपयोग विजिटिंग कार्ड्स, बायो डेटा, किताबें, मैगज़ीन, अखबार, लैटर पैड, पैम्पलेट इत्यादि को डिज़ाइन करने तथा पब्लिश करने में किया जाता है ।

अपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें

अपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें -- run में जाएं -- टाइप करें control speech -- कोई भी text लिखें ,यह voice में कनवर्ट Convert हो जायेगा।

क्या आप बिना माउस Mouse के अपना पी.सी. PC आपरेट Operate करना चाहते हैं !

क्या आप बिना माउस Mouse के अपना पी.सी. PC आपरेट Operate करना चाहते हैं ! Shift+Alt+Numlock बटन दबाएँ. number key को आपरेट करने उपयोग करें. Enjoy
Folder Icon छिपायें फोल्डर आइकन छिपायें:- -- Folder पर Right click करें. -- Properties में जाएँ. -- customize Tab "Change Icon" पर click करें. -- blank Icon chose करें. -- click "OK " .

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानी होती है जिसकी वजह से हमारा दिमाग खराब हो जाता है एक ऐसी ही परेशानी है BIOS पासवर्ड को भूल जाने की BIOS का पासवर्ड फुल जाने के कारण हम अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडो डालते टाइम बूट मेन्यू सलेक्ट नहीं कर सकते BIOS पासवर्ड को केसे तोडा जाता है ये बात गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत से ऐसे लिंक मिलेंगे जो आपको या तो किसी टूल के द्वारा  या फिर मदर बोर्ड की बेटरी निकालने के बारे में बतायेंगे मुझे लगता है इन सब तरीको से BIOS का पासवर्ड नहीं टूटता ये सब कहने की बाते है है की मदर बोर्ड में लगी बेटरी को निकाल कर दुबारा लगा दो तो पासवर्ड टूट जायेगा बेटरी वाला तरीका पुराने टाइम के मदर बोर्ड पर काम करता था लेकिन आजकल के मदर बोर्ड में न तो बेटरी वाला तरीका काम करता है और ना ही किसी सोफ्टवेयर से आप BIOS का पासवर्ड तोड़ पाओगे BIOS का पासवर्ड तोड़ने के लिए आपको निचे दिया हुवा तरीका अपनाना होगा Step 1. सबसे पहले ऊपर चित्र में दिए गये BIOS/CMOS

Ms Dos का कलर बदले

Ms Dos का कलर बदले हम में से कई लोग कमांड प्रमोट या ms dos का इस्तेमाल करते हैं. msdos एक बहुत ही उपयोगी ऍप्लिकेशन हैं जिसके जरिये हम कई कार्य कर सकते हैं. जैसे :- अपने window को fat से ntfs में बदलना या फाईलो को tree veiw में देखना या अगर आपकी window में यदि कोई फाइल ख़राब या पुरी window ही ख़राब/correpted हो गई हो तो आप अपना ज़रूरी काम msdos के ज़रिये भी कर सकते हैं. लकिन मैं आपको ये सब अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा. फिलहाल मैं आपको msdos की काली पृष्ठभूमि/background का रंग बदलना बताने जा रहा हूँ. क्योंकि msdos की काली पृष्ठभूम/background कई लोगो को पसंद नही आती. आप इसे अपने मन मुताबिक रंग में भी बदल सकते हैं. सबसे पहले आप Start Menu ---->में जाए फिर All Proograme में से --->Accessioies में जाये फिर वहां से comand prompt को खोले. या फिर आप win key+R दबाये और CMD टाइप करे. जब आपका commond prompt या msdos खुल जाये तो उसका पृष्ठभूमि/background का रंग परिवर्तन के लिए नीचे दिए गए कमांड का उपयोग करे------> COLOR 17 उदहारण :- अगर आप

How to repair a corrupted USB flash drive

How to repair a corrupted USB flash drive में आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधर सकते हैं वो कैसे निचे देखें सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाये ं फिर आप फिर आप देखें की आपका पेनड्राइव फॉर्मेट करने के बाद वही क्रिया करने को कह रहा है तो फिर आप अपना कमांड प्रांप्ट खोले फिर आप कमांड प्रांप्ट में diskpart लिखें और इंटर दबाएँ फिर आपके सामने कैपिटल लैटर में DISKPART लिखा दिखेगा फिर आपको आपकी हार्ड ड्राइव के साथ आपकी पेनड्राइव दिखेंगी जो disk 1 पर होगी फिर आप select disk 1 या आपकी पेनड्राइव जिस नंबर पर है वो चुने जैसे 2 पर है तो select disk 2 लिखें इंटर दबाएँ disk 1 के सेलेक्ट होने पर फिर clean लिखें और इंटर दबाएँ फिर आप create partition

कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करे

कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करे क्या आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर जानते है ........अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते है की आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर कैसे पता करे। WMIC (Windows Management Instrumentation Command) एक ऐसी कमांड है जिससे हम अपने कम्प्युटर के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Run मे जाकर CMD टाइप करे और एंटर बटन दबा दे। अब नीचे दी हुयी कमांड का प्रयोग करे Serial Number पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे wmic bios get serialnumber अपने कम्प्युटर मशीन का सीरियल नम्बर पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे wmic csproduct get name , identifyingnumber मॉडल नम्बर और UUID जानने के लिए निम्न कमांडअपनाये wmic csproduct get uuid,name BIOS वर्जन और Bios का नाम पता करने के लिए निम्न कमांड टाइप करे wmic bios get name,version

नोट पैड से फ़ोल्डर लोक करें

नोट पैड से फ़ोल्डर लोक करें जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको काफ़ी मदद मिलेगी अपने निजी डाटा को दुसरो से बचा के रखने में, अब आप पूछोगे की ये कैसे मुमकिन हैं? लेकिन ये बहुत ही आसान हैं और बहुत ही मददगार trick हैं, इससे मुझे तो बहुत ही फायदा हुआ हैं शायद आपको भी हो जाए........ तो शुरू करते हैं________ सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___ उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "tips" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं, E:\tips अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :- 1) सबसे पहले आप अपना notepad खोले और उसमें ren tips tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} ऊपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे. 2) और अपने जिस drive में "tips" नाम का फोल्डर बनाया था उसी drive में आप अपनी इस notepad को "loc.bat" के नाम से save करे. 3) अब आप एक और notepad खोले और उसमें नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे :- ren tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} tips 4) और एक बार फिर उसी

विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से

विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से VLC प्लेयर से आप सभी तरह की विडियो फ़ाइल को अन्य दूसरे प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते। इस काम के लिए हमारे बहुत से साथी ऑफलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है उन्हे डौन्लोड करते है क्योकि बहुत से यूसर VLC की पावर को और इसके गुणों को नहीं जानते है॥ आज हम आपको बताते है आप कैसे VLC से किसी भी विडियो गाने को आडिओ या अन्य प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते है . VLC प्लेयर चलाये आप MEDIA > Convert/save पर जाकर क्लिक करे Add बटन पर क्लिक करके अपनी फ़ाइल को चुने जिसे कन्वर्ट करना है और Convert/save पर जाकर क्लिक करे आप BROWSE बटन पर क्लिक करके टार्गेट फोंल्डर को चुने जहाँ आपकी फ़ाइलकन्वर्ट होकर सेव होगी प्रोफ़ाइल के सामने स्क्रॉल मेनू से अपने विडियो का फ़ारमैट चुने जिस फ़ारमैट मे कन्वर्ट करना है और START बटन पर क्लिक कर दे..... आपकी फ़ाइल कुछ ही देर मे कन्वर्ट हो जाएगी।

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें अगर आप छोटा मोटा जोड़ घटाना करना चाहते है और आप अपनी विंडो का कैलकुलेटर नहीं खोल सकते है या आप नेट भी नहीं चला रहे है तो ऐसी स्थित मे आप अपने ब्राउज़र मे आसान से गणितीय जोड़ घटाने कर सकते है। इसके लिए एक छोटी सी जावा स्क्रिप्ट है , स्क्रिप्ट को ब्राउज़र के अड्रेस्स बार मे डाले और एंटर दबाये , एक डायलाग बॉक्स आएगा जिसमे आपका रिज़ल्ट होगा। नीचे दी हुयी स्क्रिप्ट को अपने ब्राउज़र के एड्रेस्स बार मे डाले और एंटर बटन दबा दे javascript: alert(calculation part); उदाहरण के लिए अगर आपको 6+5 करना है तो आपको javascript: alert(6+5); लिखना पड़ेगा । अगर आपको 6*5-2 कैलकुलेट करना है तो आपको javascript: alert(6*5-2); लिखना पड़ेगा । आप +, -, *, /, % का प्रयोग करके आसानी से जोड़ घटाना कर सकते है बिना अपना कैलकुलेटर खोले।

Functional Key

Functional Key F1 - Help F2 - Rename F3 - Search F4 - Address Bar F5 - Refresh,Replace F6 - Spelling F8 - Safe Mode F10 - Menu Bar F11 - Resize F12 - Save

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें अगर आप छोटा मोटा जोड़ घटाना करना चाहते है और आप अपनी विंडो का कैलकुलेटर नहीं खोल सकते है या आप नेट भी नहीं चला रहे है तो ऐसी स्थित मे आप अपने ब्राउज़र मे आसान से गणितीय जोड़ घटाने कर सकते है। इसके लिए एक छोटी सी जावा स्क्रिप्ट है , स्क्रिप्ट को ब्राउज़र के अड्रेस्स बार मे डाले और एंटर दबाये , एक डायलाग बॉक्स आएगा जिसमे आपका रिज़ल्ट होगा। नीचे दी हुयी स्क्रिप्ट को अपने ब्राउज़र के एड्रेस्स बार मे डाले और एंटर बटन दबा दे javascript: alert(calculation part); उदाहरण के लिए अगर आपको 6+5 करना है तो आपको javascript: alert(6+5); लिखना पड़ेगा । अगर आपको 6*5-2 कैलकुलेट करना है तो आपको javascript: alert(6*5-2); लिखना पड़ेगा । आप +, -, *, /, % का प्रयोग करके आसानी से जोड़ घटाना कर सकते है बिना अपना कैलकुलेटर खोले।

कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए

कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आप अपने कम्प्यूटर की ड्राइव को छुपा दे और कोई भी जान न पाये। ……… जी हाँ ऐसा हो सकताः है अपने सुना होगा की ऐसा करने के लिए बहुत से 3 पार्टी सॉफ्टवेयरआते है लेकिन हम आपको आपको आज बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के कमांड के द्वारा किसी भी ड्राइव को छुपा सकते है। ……………। आइये हम आपको स्टेप बी स्टेप बताते है और अप्प करते जये…।  कमाण्ड प्रोम्प्ट को खोले कमाण्ड प्रोम्प्ट में diskpart टाइप करके एंटर बटन दबये। अगर User Account Control का dialog-box आये तो उसे यस कर दे। फिर आपको कमांड में list volume टाइप करे अब आपको अपने कम्प्यूटर की सभी ड्राइव लिस्ट में दिखाई देने लगेगी. अब आप उस ड्राइव को सेलेक्ट करे जिसे आपको हाईड करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है आप वैसे ही कृषि भी ड्राइव को Select Volume टाइप करके चुन सकते है ड्राइव को छुपाने के लिए टाइप करे Remove letter C यहाँ C आपकी ड्राइव लेटर है आप जिसे हाइड करना चाहते हो उस ड्राइव के लेटर को C से बदल दे आपकी ड्राइव छुप जाएगी......... पुनः देखने के लिए

➜ Poweramp Music Player (Patched)

➜ Poweramp Music Player (Patched)   ➜ App v3 build 817 play Download Now App :-  https://userupload.net/k51ei5jt0ejy   PlayStore app :-  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.maxmpz.audioplayer.unlock

➜ Stellio Player (Premium)

➜ Stellio Player (Premium) ➜ App v5.5.4 Download Now App :-   https://userupload.net/est0pykzmea1   PlayStore app : - https://play.google.com/store/apps/details?id=io.stellio.player

➜ PicsArt (Unlocked)

➜ PicsArt (Unlocked) ➜ App v11.4.0 Download Now App :-    https://userupload.net/7863bdadoyg8 PlayStore app :-     https://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio

!! Paytm KYC & Mini-KYC

🔥 Friends !! Paytm KYC & Mini-KYC #Bank Open #Started Again 😍 😍 Paytm Mini KYC how to do ??? 1) First 2-3 Month Old id log in 2)click on " Passbook "   3) Choose " Voter Id "  4) 😋 Put fake I'd AQT189 (in place of stars enter any numbers )  😘 That's it

Baazaar

Movie Name -: Baazaar  Quality -: 720p - ORIGINAL [GDRIVE LINK] 1GB Download N ow : -   https://imini.in/aIzwNYE [Note -: Chrome Mai Download Na Ho Tho Use Uc Browser For download 😊🙏]

Movie Name -: Spiderman Into The Verse

Movie Name -: Spiderman Into The Verse Language - English + Hindi [GDRIVE Link] Download Now :- 720P: https://imini.in/gR5rQ6M [1GB] 720P: https://imini.in/0pJL2 [700MB] [Note -: Chrome Mai Download Na Ho Tho Use Uc Browser For download 😊🙏]