जानिए Dream11 से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे!



अपने Dream11 Players Select करने के बाद आपको किसी दो खिलाड़ी को Captain और Vice Captain Select करना है। Captain और Vice Captain बहुत ही समझदारी से Select करे, आपकी Dream11 Team तैयार है इसे Save कर लीजिए|

अब आपको आपकी Dream11 से पैसे कमाने के लिए लीग Join करनी होगी जिसमे आपको Other Members की Team के साथ League Join करना होगा और जितने वाली Team को तय राशि दी जाएगी। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी लीग Join कर सकते है जो Minimum Rs 10 से शुरू है।

आपने Account तो बना लिया और लीग भी Join कर ली, अब आप सोच रहे है की Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye, तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहते है Dream 11 एक ऐसा गेम है जो पूरी तरह आपके भाग्य पर निर्धारित है|



अगर आपने जिस खिलाड़ी को Captain बनाया है और उसने शतक बना दिया तो आप जीत जाएँगे, और अगर आपने जो खिलाड़ी Select किये है और वो नहीं खेल पाते या Out हो जाते है तो इसमें आपकी हार है|


दोस्तों अगर आप अपने भाग्य और कौशल से जीतते है तो जीत से प्राप्त राशि आपके Dream11 Account में आ जाती है, जिसे आप अपने बैंक Account में ट्रान्सफर कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास बैंक Account और Pan Card होना जरूरी है|

Dream11 Se Paise Apne Bank Account Me लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Id Varify कराना होता है, आपका नंबर और ईमेल एड्रेस आपके Dream 11 Account बनाते समय ही Verify हो जाते है|

लेकिन आपको अपना बैंक Account ज़रुर Verify कराना होगा, उसके लिए आपको अपने Pan Card की फोटो Upload करना होगी, और अपना नाम और Pan No. डालना होगा|

Pan कार्ड डिटेल्स डालने के बाद आपको अपना बैंक Account No. Ifsc Code आदि डालना होगा|आपका Account Verify होने में 3-5 दिन का समय लग सकता है|

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की What Is Dream11 In Hindi और Dream 11 Kaise Jeete इसी के साथ How To Withdraw Money From Dream11 In Hindi भी आपको बताया, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|

Comments

  1. Your article is extremely useful.Everyday your diary inspire ME nice deal} and helped to develop one thing new like I actually have developed a replacement app online sms flooder
    : this is often great and pleasurable.Thanks for the awing posts , please keep updated often.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog