Jio Phone 2 की अगली फ्लैश सेल 30 अगस्त को

Jio Phone 2 की अगली फ्लैश सेल 30 अगस्त को


Jio Phone 2 की पहली फ्लैश सेल आज Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर हुई। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जियो फोन 2 की आगामी फ्लैश सेल की जानकारी दी है। बता दें कि Jio Phone 2 की अगली फ्लैश सेल 30 अगस्त दोपहर 12 बजे होगी। जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल शुरू होने के कुछ ही मिनटों में हैंडसेट ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। Jio Phone की तरह जियो फोन 2 के प्लान भी 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के होंगे। भारत में जियो फोन 2 की कीमत Jio Phone के मुकाबले दोगुनी है। रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि फ्लैश सेल में Jio Phone 2 खरीदने वाले ग्राहकों को 5-7 दिनों के भीतर हैंडसेट डिलीवर कर दिया जाएगा। जियो फोन 2 में 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल है। Jio Phone 2 में क्वर्टी कीपैड मिलेगा,गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने एक साल से भी कम समय में जियो फोन के 25 मिलियन हैंडसेट बेच दिए हैं। जियो फोन का अपग्रेड वर्जन होने की वजह से Jio Phone 2 भी नया रिकॉर्ड बना सकता है।



Jio Phone 2 की पहली फ्लैश सेल आज Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर हुई। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जियो फोन 2 की आगामी फ्लैश सेल की जानकारी दी है। बता दें कि Jio Phone 2 की अगली फ्लैश सेल 30 अगस्त दोपहर 12 बजे होगी। जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल शुरू होने के कुछ ही मिनटों में हैंडसेट ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। Jio Phone की तरह जियो फोन 2 के प्लान भी 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के होंगे। भारत में जियो फोन 2 की कीमत Jio Phone के मुकाबले दोगुनी है। रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि फ्लैश सेल में Jio Phone 2 खरीदने वाले ग्राहकों को 5-7 दिनों के भीतर हैंडसेट डिलीवर कर दिया जाएगा। जियो फोन 2 में 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल है। Jio Phone 2 में क्वर्टी कीपैड मिलेगा,गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने एक साल से भी कम समय में जियो फोन के 25 मिलियन हैंडसेट बेच दिए हैं। जियो फोन का अपग्रेड वर्जन होने की वजह से Jio Phone 2 भी नया रिकॉर्ड बना सकता है।

Jio Phone 2 की भारत में कीमत, बुकिंग डिटेल और स्पेसिफिकेशन
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 41वीं सालाना आम बैठक में Jio Phone 2 की भारत में कीमत के बार में घोषणा की गई थी। भारत में जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है। जियो फोन 2 को सिर्फ Jio.com से ही खरीदा जा सकेगा। अगर आप भी हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट को बार-बार रिलोड करते रहें। बुकिंग के दौरान पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। कंपनी ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि Jio Phone 2 की डिलीवरी कब से शुरू होगी। ऐसी संभावना है कि डिमांड ज्यादा होने की वजह से डिलीवरी में थोड़ी देरी हो सकती है। इसमें क्वर्टी कीपैड,गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलेगा।

जियो फोन 2 एक डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह काई ओएस पर चलता है। इसमें 512 एमबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। क्ववर्टीी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है।

Comments

  1. Your article is extremely useful.Everyday your diary inspire ME nice deal} and helped to develop one thing new like I actually have developed a replacement app text message bombing
    : this is often great and pleasurable.Thanks for the awing posts , please keep updated often.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जानिए Dream11 से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे!