Poco F1 में है यह कमी, मल्टीमीडिया यूज़र होंगे निराश
Poco F1 को इस महीने ही Xiaomi द्वारा लॉन्च किया गया है। दरअसल, यह कंपनी के नए सब-ब्रांड Poco का पहला हैंडसेट है। मार्केट में यह बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाले एक किफायती हैंडसेट के तौर पर उतारा गया है। हालांकि, Poco F1 में एक बेहद ही अहम कमी है जिससे कई मल्टीमीडिया यूज़र को निराशा होगी। यह Widevine L1 DRM सपोर्ट के साथ नहीं आता है जिसकी ज़रूरत Netflix, Amazon Prime Video और Google Play जैसे प्लेटफॉर्म पर एचडी वीडियो प्ले करने के लिए होती है। यह Widevine L3 सपोर्ट के साथ आता है जो सिर्फ स्टेंडर्ड डेफनिशन (SD) कंटेंट प्ले करने में ही सक्षम है।

ने निजी तौर पर इस कमी की पुष्टि की है जिसकी जानकारी सबसे पहले Android Pure ने दी। Widevine L1 सपोर्ट करने वाले वाले नेटफ्लिक्स टाइटल फोन पर एचडी आइकन दिखाते हैं। स्टेंडर्ड सपोर्ट नहीं करने वाले में कोई आइकन नहीं नज़र आता है। ऐसा ही पोको एफ1 पर देखने को मिला। Widevine L3 के कारण Netflix पर सिर्फ 540 पिक्सल रिजॉल्यूशन में वीडियो प्ले हो रहे थे। हमने इस संबंध में शाओमी से संपर्क किया है। नई जानकारी आते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
Google का एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म ClearKey, Microsoft Playready और कई डीआरएम को सपोर्ट करता है। हालांकि, स्ट्रीमिंग सर्विस में Widevine का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है। Widevine की मदद से इन प्लेटफॉर्म से कंटेंट की चोरी रोकी जाती है। यही कमी बीते साल दिसंबर में OnePlus 5T में भी सामने आई थी। एंड्रॉयड प्योर की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए इस कमी को दूर करना संभव नहीं होगा।
Xiaomi Poco F1 की भारत में कीमत
मार्केट में शाओमी पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।
Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है।
Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।
Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

ने निजी तौर पर इस कमी की पुष्टि की है जिसकी जानकारी सबसे पहले Android Pure ने दी। Widevine L1 सपोर्ट करने वाले वाले नेटफ्लिक्स टाइटल फोन पर एचडी आइकन दिखाते हैं। स्टेंडर्ड सपोर्ट नहीं करने वाले में कोई आइकन नहीं नज़र आता है। ऐसा ही पोको एफ1 पर देखने को मिला। Widevine L3 के कारण Netflix पर सिर्फ 540 पिक्सल रिजॉल्यूशन में वीडियो प्ले हो रहे थे। हमने इस संबंध में शाओमी से संपर्क किया है। नई जानकारी आते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
Google का एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म ClearKey, Microsoft Playready और कई डीआरएम को सपोर्ट करता है। हालांकि, स्ट्रीमिंग सर्विस में Widevine का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है। Widevine की मदद से इन प्लेटफॉर्म से कंटेंट की चोरी रोकी जाती है। यही कमी बीते साल दिसंबर में OnePlus 5T में भी सामने आई थी। एंड्रॉयड प्योर की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए इस कमी को दूर करना संभव नहीं होगा।
Xiaomi Poco F1 की भारत में कीमत
मार्केट में शाओमी पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।
Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है।
Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।
Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।
Your article is extremely useful.Everyday your diary inspire ME nice deal} and helped to develop one thing new like I actually have developed a replacement app text bomber free
ReplyDelete: this is often great and pleasurable.Thanks for the awing posts , please keep updated often.