Truecaller में आया नया 'ब्लॉक' का फीचर, अनचाहे नंबर नहीं करेंगे परेशान
कॉलर आइडेंटिटी बताने वाले ऐप TrueCaller ने अपने नए अपडेट में यूजर्स की सुविधा के लिए नया 'ब्लॉक' सेक्शन फीचर दिया है। इसके जरिए यूजर को अनचाहे नंबर ब्लॉक करने में आसानी होगी। इसके साथ सुविधाजनक तरीके से यूजर अपनी ब्लॉक लिस्ट को मैनेज कर पाएंगे। नए अपडेट में ऐप के कई बग्स भी फिक्स किए गए हैं। अब यूजर अपने रीड टिक यानी मेसेज पढ़ने पर आने वाले टिक को डिसेबल भी कर पाएंगे जो कि पहले इस तरह की सुविधा संभव नहीं थी।
नया अपडेट होगा खास...
ट्रूकॉलर के नए अपडेट वर्जन (9.4.10) में एक नया ब्लॉक सेक्शन दिया गया है। इसके जरिए यूजर आसानी से अनचाहे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही पहले से ब्लॉक किए गए नंबर्स को मैनेज भी कर सकते हैं। बता दें कि इस अपडेट में उस फीचर या कहें दिक्कत को भी फिक्स किया गया है जिससे मेसेज पढ़ने पर आने वाला मेसेज रीड एक टिक प्रभावित होता था।
नए ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड का 4.1 से उपर का वर्जन होना चाहिए। वहीं, विंडोज के लिए अपने ऐप को लेकर ट्रू कॉलर हेल्प ने ट्वीट किया, 'चूंकि माइक्रसॉफ्ट ने विंडो 10 मोबाइल पर फोकस करना बंद कर दिया है। हम अपने ऐप को इस प्लैटफॉर्म से हटा रहे हैं।' बता दें, पिछले सप्ताह ही ट्रूकॉलर ने 'Who Viewed My Profile' नाम के फीचर को अपडेट्स के साथ रीलॉन्च किया था।
Your article is extremely useful.Everyday your diary inspire ME nice deal} and helped to develop one thing new like I actually have developed a replacement app text bombing online
ReplyDelete: this is often great and pleasurable.Thanks for the awing posts , please keep updated often.