Vivo V9, Vivo Nex खरीदें सिर्फ 1947 रुपये में
स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo सेल आयोजित करने वाली है। इसे वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल के नाम से जाना जाएगा। यह Independence Day 2018 स्पेशल सेल 7 अगस्त से 9 अगस्त तक वीवो ई-कॉमर्स स्टोर पर होगी। Vivo Freedom Carnival Sale में Vivo Nex और Vivo V9 को मात्र 1947 रुपये मेंं खरीदा जा सकेगा। ऑफर सिर्फ इन हैंडसेट तक सीमित नहीं है। ग्राहक वीवो ब्रांड के अन्य हैंडसेट को डिस्काउंट व कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन एक्सेसरीज जैसे कि यूएसबी केबल और ईयरफोन को 72 रुपये में बेचा जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo सेल आयोजित करने वाली है। इसे वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल के नाम से जाना जाएगा। यह Independence Day 2018 स्पेशल सेल 7 अगस्त से 9 अगस्त तक वीवो ई-कॉमर्स स्टोर पर होगी। Vivo Freedom Carnival Sale में Vivo Nex और Vivo V9 को मात्र 1947 रुपये मेंं खरीदा जा सकेगा। ऑफर सिर्फ इन हैंडसेट तक सीमित नहीं है। ग्राहक वीवो ब्रांड के अन्य हैंडसेट को डिस्काउंट व कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन एक्सेसरीज जैसे कि यूएसबी केबल और ईयरफोन को 72 रुपये में बेचा जाएगा।
वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट, कूपन डील और वीवो के कुछ हैंडसेट्स और एक्सेसरीज पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। Vivo Freedom Carnival Sale में Vivo Nex और Vivo V9 को भी बेचा जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में खरीदारी करने पर कई अन्य ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जाएंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि 7 से 9 अगस्त तक हर दिन दोपहर 12 बजे वीवो नेक्स और वीवो वी9 की फ्लैश सेल होगी और स्टॉक खत्म होने तक सेल जारी रहेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन पर 4000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। इस के अलावा वीवो अपने सभी स्मार्टफोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई स्कीम भी दे रही है। कैशबैक और बिना ब्याज वाली ईएमआई के अलावा ग्राहकों को वीवो नेक्स, वीवो वी9, Vivo X21 की खरीद पर 1200 रुपये के ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिलेगा।
वीवो ईयरफोन और यूएसबी केबल की खरीद पर 50 रुपये, वीवो प्रीमियम ईयरफोन की खरीद पर 200 रुपये के कूपन मिलेंगे। Vivo V7 और Vivo V7+ की खरीद पर 2000 और 3000 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। इन कूपन को चुनिंदा स्मार्टफोन और एक्सेसरीज के साथ ही इस्तेमाल किए जा सकेगा। वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल की शुरुआत 6 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से होगी।
Your article is extremely useful.Everyday your diary inspire ME nice deal} and helped to develop one thing new like I actually have developed a replacement app sms bomb
ReplyDelete: this is often great and pleasurable.Thanks for the awing posts , please keep updated often.