Computer Repairing Tool Kit
1.Hot एयर मशीन

इसे SMD Hot Air Rework Station भी कहा जाता है. PCB पर लगे कम्पोनेन्ट IC, BGA IC, Connectors, आदि को निकालने लगाने में इसका उपयोग किया जाता है। इस मशीन में हवा एवं तापमान (Temprature) को कम ज्यादा करने के लिए बटन होते हैं जिसके द्वारा हम आवश्यकतानुसार सेट कर सकते हैं
2. 25 Watt आयरन
इसका प्रयोग भी सोल्डींग और डिसोल्डींग के लिए किया जाता है.

3.सोल्डर वायर
सोल्डींग करने के लिए इस वायर का उपयोग किया जाता है आयरन के द्वारा इस सोल्डर वायर को पिघलाकर जहां भी सोल्डींग करनी हो वहां उसे लगाया जाता हैं.

4.सोल्डींग पेस्ट फ्लक्स
सोल्डींग फ्लक्स / पेस्ट की मदद से अच्छी गुणवत्ता की सोल्डींग की जाती है..

5.चिमटी सेट
इसके द्वारा सुक्ष्म कम्पोनेन्ट/ पार्टस को उठाने में मदद मिलती है.

6.टूलकीट
विभिन्न प्रकार के स्क्रू खोलने में टूलकिट का प्रयोग किया जाता हैं. इसके साथ में कई प्रकार के स्क्रूड्राइवर की बीट आती है.

7.ISO Propyl Alcohal
पीसीबी पर लगी धूल मिटटी को साफ करने तथा प्लेट पर विभिन्न कान्टेक्ट पाइन्ट को साफ करने में इसका उपयोग किया जाता है.

8.Iron Stand
इसका उपयोग आयरन को रखने के लिए किया जाता है।

9.डीसोल्डर वायर
इसके द्वारा pcb पर लगे अतिरिक्त सोल्डर को हटाया जा सकता हैं

10.Multi Meter
इसके द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स पार्टस की चेकिंग की जाती है.

11.डिसोल्डरिंग पम्प
इसकी सहायता से प्लेट पर लगे कम्पोनेन्ट को आसानी से निकाला जा सकता है तथा यह अतिरिक्त सोल्डर को खींच लेता है.

12.ब्लोअर
इसकी सहायता से मदरबोर्ड एवं केबिनेट पर जमी धूल को हटाया जाता हैं.

13.लॉजिक प्रोब
इसकी सहायता से मदरबोर्ड पर डिजिटल लॉजिक को चैक किया जाता है कि लॉजिक 0 है या 1 या फिर पल्सेटिंग
14.वायर कटर
इसकी मदद से वायर को काटा या छिला जा सकता है.

15.ओसिलोस्कॉप
विभिन्न प्रकार के सिग्नल्स को चैक करने में इसका उपयोग किया जाता है.


इसे SMD Hot Air Rework Station भी कहा जाता है. PCB पर लगे कम्पोनेन्ट IC, BGA IC, Connectors, आदि को निकालने लगाने में इसका उपयोग किया जाता है। इस मशीन में हवा एवं तापमान (Temprature) को कम ज्यादा करने के लिए बटन होते हैं जिसके द्वारा हम आवश्यकतानुसार सेट कर सकते हैं
2. 25 Watt आयरन
इसका प्रयोग भी सोल्डींग और डिसोल्डींग के लिए किया जाता है.

3.सोल्डर वायर
सोल्डींग करने के लिए इस वायर का उपयोग किया जाता है आयरन के द्वारा इस सोल्डर वायर को पिघलाकर जहां भी सोल्डींग करनी हो वहां उसे लगाया जाता हैं.

4.सोल्डींग पेस्ट फ्लक्स
सोल्डींग फ्लक्स / पेस्ट की मदद से अच्छी गुणवत्ता की सोल्डींग की जाती है..

5.चिमटी सेट
इसके द्वारा सुक्ष्म कम्पोनेन्ट/ पार्टस को उठाने में मदद मिलती है.

6.टूलकीट
विभिन्न प्रकार के स्क्रू खोलने में टूलकिट का प्रयोग किया जाता हैं. इसके साथ में कई प्रकार के स्क्रूड्राइवर की बीट आती है.

7.ISO Propyl Alcohal
पीसीबी पर लगी धूल मिटटी को साफ करने तथा प्लेट पर विभिन्न कान्टेक्ट पाइन्ट को साफ करने में इसका उपयोग किया जाता है.

8.Iron Stand
इसका उपयोग आयरन को रखने के लिए किया जाता है।

9.डीसोल्डर वायर
इसके द्वारा pcb पर लगे अतिरिक्त सोल्डर को हटाया जा सकता हैं

10.Multi Meter
इसके द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स पार्टस की चेकिंग की जाती है.

11.डिसोल्डरिंग पम्प
इसकी सहायता से प्लेट पर लगे कम्पोनेन्ट को आसानी से निकाला जा सकता है तथा यह अतिरिक्त सोल्डर को खींच लेता है.

12.ब्लोअर
इसकी सहायता से मदरबोर्ड एवं केबिनेट पर जमी धूल को हटाया जाता हैं.

13.लॉजिक प्रोब
इसकी सहायता से मदरबोर्ड पर डिजिटल लॉजिक को चैक किया जाता है कि लॉजिक 0 है या 1 या फिर पल्सेटिंग
14.वायर कटर
इसकी मदद से वायर को काटा या छिला जा सकता है.

15.ओसिलोस्कॉप
विभिन्न प्रकार के सिग्नल्स को चैक करने में इसका उपयोग किया जाता है.

Your article is extremely useful.Everyday your diary inspire ME nice deal} and helped to develop one thing new like I actually have developed a replacement app sms bomber online
ReplyDelete: this is often great and pleasurable.Thanks for the awing posts , please keep updated often.
I loved your post and I just bookmarked your website to visit it again for usefull posts.
ReplyDeleteKitchen Materials