Internet से Free Call या SMS कैसे करें
Internet से Free Call या SMS कैसे करें
इंटरनेट से फ्री कॉल या SMS कैसे करें. वैसे तो आजकल सभी मोबाइल कनेक्शन प्रोवाइडर 100 से 150 रुपए में आपको महीने भर में Free Call और दिन भर के 100 SMS प्रोवाइड करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम लोग ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं कि हमारे पास इंटरनेट तो होता है मगर कॉल की वैलिडिटी खत्म हो जाती है. हो सकता है कि आप जियो का फ्री इंटरनेट चला रहे हो. या आप पब्लिक वाईफाई, हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर रहे हो. मगर आपको कॉल करने हैं. और आपके कॉल की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है. यह कॉल करना बहुत ही इंपॉर्टेंट है. तो आप Internet के through Free में कैसे कॉल कर सकते हैं.
इंटरनेट से फ्री कॉल या SMS कैसे करें. वैसे तो आजकल सभी मोबाइल कनेक्शन प्रोवाइडर 100 से 150 रुपए में आपको महीने भर में Free Call और दिन भर के 100 SMS प्रोवाइड करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम लोग ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं कि हमारे पास इंटरनेट तो होता है मगर कॉल की वैलिडिटी खत्म हो जाती है. हो सकता है कि आप जियो का फ्री इंटरनेट चला रहे हो. या आप पब्लिक वाईफाई, हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर रहे हो. मगर आपको कॉल करने हैं. और आपके कॉल की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है. यह कॉल करना बहुत ही इंपॉर्टेंट है. तो आप Internet के through Free में कैसे कॉल कर सकते हैं.
वैसे तो Play Store में बहुत सारे ऐप हैं. लेकिन ज्यादातर ऐप इंडिया में काम नहीं करते हैं बहुत सारे ऐप ऐसे हैं. जिनसे आप इंडिया से बाहर तो कॉल कर सकते हैं. लेकिन इंडिया में रहते हुए, इंडिया में ही कॉल नहीं कर सकते. और इन सभी ऐप में आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा कुछ वेरिफिकेशन होगा. उसके बाद ही आप उन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनसे फ्री कॉल कर पाएंगे.
फ्री में इंटरनेट के द्वारा कैसे कॉल कर सकते हैं
सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में www.SPYTOX.com वेबसाइट में जाना होगा .
होम पेज पर ही आपको राइट हैंड साइड में एक मोबाइल की इमेज बनी हुई दिखाई देगी.
उस इमेज में ऊपर आपको 4 Tab दिखाई देंगे आपको कल वाले टाइम में जाना है.
वहां से कंट्री चूस करनी है और नंबर डायल करना है.
उसके बाद आप सीधे कॉल बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी और आप फ्री में बात कर पाएंगे.
आप चाहे तो इस वेबसाइट के द्वारा फ्री में SMS भी सेंड कर सकते हैं.
Your article is extraordinarily smart.I love to browse your diary's posts everyday and that i got vast facilitate from your blog and developed a replacement app text message blast app
ReplyDeleteyou'll check.Thanks for wonderful diary.