Posts

Showing posts from September, 2018

OnePlus 6T की ये खूबियां बनाएगी इसे स्मार्टफोन्स का बादशाह

Image
स्मार्टफोन जगत का सबसे विश्वसनीय ब्रैंड Oneplus जल्द ही अपना ‘’फ्लैगशिप किलर’’ स्मार्टफोन OnePlus 6T भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन के लॉन्च को देखते हुए स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के बीच उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे ही उपभोक्ताओं के लिए अब Amazon.in पर Notify me का बटन लाइव हो चुका है जिसे सब्सक्राइब करने पर उपभोक्ताओं को Amazon पर OnePlus 6T फोन की सेल के बारे में सभी नोटिफिकेशन मिल जाएंगे। हालांकि, OnePlus 6T के लॉन्च से पहले ही इस फोन की खूबियों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी बाजार में फैल रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 6.40 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ बाजार में उतरेगा। स्टोरेज की बात की जाए तो OnePlus 6T में 6 GB RAM और 256 GB की शानदार इंटरनल स्टोरेज का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि OnePlus इस मॉडल के साथ बाजार में अपना सबसे बेहतरीन बैटरी बैकअप वाला फोन उतारने जा रहा है। OnePlus 6T की लीक हुए तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 3700 mAh बैटरी के साथ अपने उपभोक्ताओं को एक बेहतर अनुभव देगा। साथ ही इस फोन में फ्रंट कैमरे

Flipkart सेल के जवाब में Amazon Great Indian Festival सेल 10 अक्टूबर से

Image
Flipkart Big Billion Days सेल तारीख सामने आने के कुछ दिन बाद अब Amazon Great Indian Festival सेल की घोषणा कर दी गई है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी। यह सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। याद करा दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक है। Amazon सेल 9 अक्टूबर की मध्यरात्रि से शुरू होकर 15 अक्टूबर रात 11.59 तक चलेगी। अमेजन सेल में स्मार्टफोन, बड़े एप्लायंसेज, टीवी, होम, और किचन प्रोडक्ट, फैशन, ग्रोसरी, ब्यूटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार डील और ऑफर्स मिलेंगे। पिछले साल की तरह अमेजन प्राइम मेंबर्स डील को पहले एक्सेस कर पाएंगे। एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन पे बैलेंस टॉप-अप करने पर 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अमेजन सेल में ग्राहक कई बैंक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और बजाज फिनसर्व कार्ड के जरिए भी शॉपिंग कर पाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई की सुविधा मिलेगी। यदि आप अपने डेबिट कार्ड की ईएमआई की योग्यता की जांच करना चाहते

Google Tez का नाम हुआ Google Pay, अब मिलेगी लोन की भी सुविधा

Image
गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट आज नई दिल्ली में हुआ। Google for India 2018 इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदल दिया। अब गूगल तेज को Google Pay के नाम से जाना जाएगा। गूगल का यह उद्देश्य है कि Diwali 2018 तक भारत में 1,50,000 रिटेल स्टोर पर Google Pay की सुविधा उपलब्ध हो। बिजनेस और मर्चेंट गूगल पे के जरिए गूगल एड के लिए भुगतान कर सकेंगे। Google ने इस बात का दावा किया है भारत में 12 लाख से ज्यादा छोटे व्यवसाय करने वाले लोग Google Tez (गूगल पे) का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल पे के जरिए यूजर को ऋण की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और चुनिंदा बैंकों के साथ साझेदारी की है। ऋण की राशि प्री-अप्रूव रहेगी। बैंक उपभोक्ताओं को बैंक के जरिए यह राशि दी जाएगी। गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट के दौरान नेक्सट बिलियन यूजर के वाइस प्रेजिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कहा, आप ऐप में जो भी चीजें पसंद करते हैं उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया, वह उसी तरह रहेंगी। Google for India 2018 इवेंट में कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि 2.2 करोड़ लोग हर महीने गूगल तेज

Computer Repairing Tool Kit

Image
1.Hot एयर मशीन इसे SMD Hot Air Rework Station भी कहा जाता है. PCB पर लगे कम्पोनेन्ट IC, BGA IC, Connectors, आदि को निकालने लगाने में इसका उपयोग किया जाता है। इस मशीन में हवा एवं तापमान (Temprature) को कम ज्यादा करने के लिए बटन होते हैं जिसके द्वारा हम    आवश्यकतानुसार सेट कर सकते हैं  2. 25 Watt आयरन       इसका प्रयोग भी सोल्डींग और डिसोल्डींग के लिए किया जाता है .  3.सोल्डर वायर सोल्डींग करने के लिए इस वायर का उपयोग किया जाता है आयरन के द्वारा इस सोल्डर वायर को पिघलाकर जहां भी सोल्डींग करनी हो वहां उसे लगाया जाता हैं.  4.सोल्डींग पेस्ट फ्लक्स सोल्डींग फ्लक्स / पेस्ट की मदद से अच्छी गुणवत्ता की सोल्डींग की जाती है..  5.चिमटी सेट इसके द्वारा सुक्ष्म कम्पोनेन्ट/ पार्टस को उठाने में मदद मिलती है.  6.टूलकीट विभिन्न प्रकार के स्क्रू खोलने में टूलकिट का प्रयोग किया जाता हैं. इसके साथ में कई प्रकार के स्क्रूड्राइवर की बीट आती है.  7.ISO Propyl Alcohal पीसीबी पर लगी धूल मिटटी को साफ करने तथा प्लेट पर विभिन्न कान्टेक्ट

Computer Hardware Repairing Tutorial

Image
क्यो सीखे कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग? कम्प्यूटर/लेपटॉप पुरी दुनिया में लोगो के लिये जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. आज हर घर में कम्प्यूटर/लेपटॉप है चाहे वह डेस्कटॉप हो या लेपटॉप या फिर पामटॉप,  इतनी अधिक संख्या में कम्प्यूटर हो चुके है तो स्वाभाविक है कि इनकी सर्विसिंग व रिपेयरिंग करने वालो की भी मांग या आवश्यकता होगी  कम्प्यूटर में कई तरह की समस्याएं आती हैं जैसे डेड कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर की समस्या, हार्डवेयर की समस्या, बूट की समस्या, प्रिन्टर की समस्या, डिस्प्ले की समस्या, इस प्रकार की समस्या कम्प्यूटर में होना आम बात है.  हार्डवेयर रिपेयरिंग एप की मदद के द्वारा आप घर बैठे इन चीजों को बड़ी ही आसानी से सीख सकते है वह भी बिल्कुल फ्री.  हालांकि एप से स्टडी करने के बाद आपको हर भाग का प्रेक्टिकल स्वयं करके देखना होगा व किसी कम्प्यूटर रिपेयरिंग शॉप पर बैठ कर प्रेक्टिस अनुभव भी लेना होगा.

Internet से Free Call या SMS कैसे करें

Image
Internet से Free Call या SMS कैसे करें  इंटरनेट से फ्री कॉल या SMS कैसे करें.  वैसे तो आजकल सभी मोबाइल कनेक्शन प्रोवाइडर 100 से 150 रुपए में आपको महीने भर में Free Call और दिन भर के 100 SMS प्रोवाइड करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम लोग ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं कि हमारे पास इंटरनेट तो होता है मगर कॉल की वैलिडिटी खत्म हो जाती है.  हो सकता है कि आप जियो का फ्री इंटरनेट चला रहे हो. या आप पब्लिक वाईफाई, हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर रहे हो. मगर आपको कॉल करने हैं. और आपके कॉल की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है. यह कॉल करना बहुत ही इंपॉर्टेंट है. तो आप Internet के through Free में कैसे कॉल कर सकते हैं. वैसे तो Play Store में बहुत सारे ऐप हैं. लेकिन ज्यादातर ऐप इंडिया में काम नहीं करते हैं बहुत सारे ऐप ऐसे हैं.  जिनसे आप इंडिया से बाहर तो कॉल कर सकते हैं. लेकिन इंडिया में रहते हुए, इंडिया में ही कॉल नहीं कर सकते. और इन सभी ऐप में आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा कुछ वेरिफिकेशन होगा. उसके बाद ही आप उन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनसे फ्री कॉल कर पाएंगे. फ्री में इंटरनेट के द्वारा कैसे कॉल कर सक

Google Adsense 2018 के सबसे जादा पैसे वाले Keywords

Image
Google Adsense 2018 के सबसे जादा पैसे वाले Keywords Google Adsense दुनिया का No. 1 Advertisement Network है, जिसके द्वारा आप अपने Blog और Website से पैसे कमा सकते है अगर आप के ब्लॉग मैं अच्छे Visitor हैं तो आप सबसे जादा पैसे वाले Keywords के द्वारा जादा पैसा कमा सकते हो। Google Adsense Keywords पर ही काम करता है Google ने Adsense Program कुछ ही साल पहले शुरू किया था और आज दुनिया मैं लाखो लोग इस से लाखो पैसे कमा रहे है। कुछ लोगो के ब्लॉग मैं अच्छे Visitor होते तो हैं पर वो Google Adsense से जादा पैसे नहीं कमा पते उसका कारण यह है की वो अपने ब्लॉग मैं जादा पैसे वाले Keywords इस्तेमाल नहीं करते और कम पैसे वाले Keywords की CPC (Cost per click) कम होती है आप को मैं एक उदाहरण के द्वारा समझता हूँ। अगर आप अपने ब्लॉग से एक दिन मैं 100 click पर $5 कमाते हो तो आप का CPC लगभग 0.05 होता है। यानि 1 click $0.05 का, कैसा लगा कम हैं ना ! तो आज मैं आप को बता ता हूँ की आप अपना CPC कैसे बड़ा सकते हैं  उसके लिए आप को अपने ब्लॉग मैं जादा CPC वाले Keywords इस्तेमाल करने होंगे।

Amazon पर अब शॉपिंग करें हिंदी में

Image
Amazon पर अब शॉपिंग करें हिंदी में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने ग्राहकों की सहुलियत के लिए एक नया फीचर जारी किया है। अमेजन इंडिया ने एंड्रॉयड ऐप और मोबाइल साइट यूजर की सुविधा के लिए हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया है। भारतीय बाजार का महत्व और यूजर्स की तादाद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अंग्रेजी के बाद अब हिंदी सपोर्ट दिया है। एंड्रॉयड ऐप और मोबाइल वेब पर हिंदी सपोर्ट मिलने के बाद अब ग्राहक प्रोडक्ट की जानकारी, डील, डिस्काउंट, आर्डर के भुगतान, अकाउंट व्यवस्तीत करने,आर्डर ट्रैक और आर्डर हिस्ट्री संबंधित जानकारी हिंदी में देख पाएंगे। एंड्रॉयड ऐप और साइट पर बायीं तरफ दिखाई दे रहे मेन्यू बार में आपको भाषा का चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा। Amazon ने नई दिल्ली में प्रेस इवेंट के दौरान कहा कि ऐप को अपडेट करने की जरूरत नहीं है। सर्वर-साइड अपडेट की वजह से हिंदी सपोर्ट खुद से दिखाई देगा। भाषा पर क्लिक करने के बाद यूजर अंग्रेजी और हिंदी भाषा के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। अभी सभी प्रोडक्ट के लिए क्षेत्रीय भाषा का सपोर्ट मौजूद नहीं है, लेकिन नेविगेशन बटन और पोस्टर हिंदी में नजर आ रहे हैं।

Google Tez का नाम हुआ Google Pay, अब मिलेगी लोन की भी सुविधा

Image
Google Tez का नाम हुआ Google Pay, अब मिलेगी लोन की भी सुविधा गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट आज नई दिल्ली में हुआ। Google for India 2018 इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदल दिया। अब गूगल तेज को Google Pay के नाम से जाना जाएगा। गूगल का यह उद्देश्य है कि Diwali 2018 तक भारत में 1,50,000 रिटेल स्टोर पर Google Pay की सुविधा उपलब्ध हो। बिजनेस और मर्चेंट गूगल पे के जरिए गूगल एड के लिए भुगतान कर सकेंगे। Google ने इस बात का दावा किया है भारत में 12 लाख से ज्यादा छोटे व्यवसाय करने वाले लोग Google Tez (गूगल पे) का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल पे के जरिए यूजर को ऋण की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और चुनिंदा बैंकों के साथ साझेदारी की है। ऋण की राशि प्री-अप्रूव रहेगी। बैंक उपभोक्ताओं को बैंक के जरिए यह राशि दी जाएगी। गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट के दौरान नेक्सट बिलियन यूजर के वाइस प्रेजिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कहा, आप ऐप में जो भी चीजें पसंद करते हैं उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया, वह उसी तरह रहेंगी। Google for India 2018 इवेंट में कं

Google Feed अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी, Google Go यूज़र सुन पाएंगे वेबपेज को

Image
Google Feed अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी, Google Go यूज़र सुन पाएंगे वेबपेज को मंगलवार को आयोजित हुए 'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने कई ऐसे फीचर के बारे में जानकारी दी जिन्हें खास भारतीय यूज़र के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने प्रोजेक्ट गूगल नवलेखा का ऐलान किया। तेज़ का नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया। इसके अलावा गूगल गो और एंड्रॉयड (गो एडिशन) के लिए भी कई फीचर का ऐलान किया गया। इनमें से सबसे अहम ऐलान गूगल गो यूज़र के लिए था। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से Google Go यूज़र वेबपेज को सुन पाएंगे। इस बीच Google ने यह भी जानकारी दी कि Samsung जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिससे बीते हफ्ते ही पर्दा उठाया गया था। Google ने दो नए फीचर पेश किए- बाइलिंगुअल न्यूज फीड और ऑडियो प्लेबैक। Google ने ऐलान किया है कि गूगल फीड अब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी आएगा। यह जल्द ही Google Go प्लेटफॉर्म पर भी आएगा। गूगल इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "सर्च फीड

Jio Phone पर आया व्हाट्सऐप, ऐसे करें डाउनलोड

Image
Jio Phone पर आया व्हाट्सऐप, ऐसे करें डाउनलोड JioPhone यूजर्स बेसब्री से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो इस ऐप का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। काई ओएस पर चलने वाले Reliance Jio के सबसे सस्ते फीचर फोन यानी जियो फोन के लिए 15 अगस्त को व्हाट्सऐप को रोल आउट किया जाना था। लेकिन WhatsApp को लंबे समय के अंतराल के बाद अब रोल आउट किया जा रहा है। सोमवार को WhatsApp ने कहा कि JioPhone और Jio Phone 2 के सभी यूजर्स को 20 सितंबर तक ऐप मिल जाएगा। यूजर्स जियो स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 41वीं सालाना आम बैठक में Jio Phone में WhatsApp और YouTube ऐप दिखाए गए थे। कंपनी ने वादा किया था कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाट्सऐप को जियो फोन के लिए रोल आउट किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं था।   एंड्रॉयड और आईफोन वर्जन की तरह JioPhone का व्हाट्सऐप वर्जन भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर है। ऐप की मदद से यूजर आवाज को रिकॉर्ड कर अन्य यूजर्स को आसानी से भेज स

WhatsApp Status को चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड

Image
WhatsApp Status को चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp बेहद ही कमाल का ऐप है। व्हाट्सऐप के आने के बाद लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है। WhatsApp यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स को रोल आउट करती रहती है। पिछले साल कंपनी ने WhatsApp Status फीचर को जारी किया था। व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर को आए तकरीबन एक साल बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस फीचर की धूम बरकरार है। इस फीचर को यूजर काफी पसंद करते हैं। बता दें कि स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप हट जाता है। स्टेटस में फोटो या वीडियो को आसानी से पोस्ट किया जा सकता है। केवल WhatsApp में ही नहीं, Facebook और Instagram ऐप में भी स्टेटस फीचर मौजूद है। Whatsapp पर हर दिन लाखों वीडियो स्टेटस पोस्ट किए जाते हैं। दोस्तों और करीबी लोगों द्वारा डाले गए स्टेटस को देखने के बाद आपको कभी ना कभी ऐसा जरूर लगा होगा कि काश मैं WhatsApp Status में नजर आ रहे फोटो या वीडियो को डाउनलोड कर पाता। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस तरीके को इस्तेमाल करके आप पसंदीदा WhatsApp Status को च

गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से ऐसे खोजें

Image
गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से ऐसे खोजें स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल फोन के साथ बिताते हैं। लेकिन अगर स्मार्टफोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो जिंदगी बेरंग सी लगने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने खोए हुए या चोरी हुए हैंडसेट को आसानी से खोज पाएंगे। फोन खो जाए तो डेटा, फोटो और अन्य जरूरी सामान की चिंता सताने लगती है। ऐसी स्थिति में ऐप्पल यूजर्स के पास ‘Find My Phone’ फीचर मौजूद है। तो वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘Find Your Phone’ फीचर के साथ आता है। यह फीचर उन जगहों और लोकेशन को ट्रैक करता है जहां-जहां आप गए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि Google Maps की मदद से आप स्मार्टफोन की लोकेशन का पता कैसे लगा सकते हैं। लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को फॉलो करना होगा। Google Maps से ऐसे खोजें अपना स्मार्टफोन गूगल मैप्स की मदद से गुम हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ढूंढने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक ऐसा मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिवि

YouTube एंड्रॉयड ऐप को इनकॉगनिटो मोड में ऐसे करें इस्तेमाल

Image
YouTube एंड्रॉयड ऐप को इनकॉगनिटो मोड में ऐसे करें इस्तेमाल YouTube सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है। नया गाना देखना हो या फिर ट्रेलर हर कोई यूट्यूब का रुख करता है। YouTube पर वीडियो देखने के बाद जब आप दोबारा इसे खोलते हैं तो यह आपकी सर्च रिजल्ट के आधार पर आपको वीडियो देखने के सुझाव देता है। इसका मतलब यह आपकी सर्च हिस्ट्री को ट्रैक करता है। कई बार ऐसा भी हुआ होगा जब आपने सोचा होगा कि जिन वीडियो को आपने देख रहे हैं वह हिस्ट्री में सेव ना हो। अगर आप चाहते हैं कि YouTube App में आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक ना हो तो इसके लिए आपको क्या करना है। आज हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे। यूजर्स की इस समस्या का समाधान YouTube के एंड्रॉयड ऐप में ही मौजूद है। जी हां, YouTube के एंड्रॉयड ऐप में incognito मोड फीचर दिया गया है। बता दें कि इनकॉगनिटो मोड अभी केवल YouTube एंड्रॉयड ऐप के लिए ही मौजूद है। इस फीचर को आईओएस (iPhones और iPad) के लिए कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। incognito मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को अपडेट करना होगा। इनकॉग