Poco F1 में है यह कमी, मल्टीमीडिया यूज़र होंगे निराश

Poco F1 को इस महीने ही Xiaomi द्वारा लॉन्च किया गया है। दरअसल, यह कंपनी के नए सब-ब्रांड Poco का पहला हैंडसेट है। मार्केट में यह बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाले एक किफायती हैंडसेट के तौर पर उतारा गया है। हालांकि, Poco F1 में एक बेहद ही अहम कमी है जिससे कई मल्टीमीडिया यूज़र को निराशा होगी। यह Widevine L1 DRM सपोर्ट के साथ नहीं आता है जिसकी ज़रूरत Netflix, Amazon Prime Video और Google Play जैसे प्लेटफॉर्म पर एचडी वीडियो प्ले करने के लिए होती है। यह Widevine L3 सपोर्ट के साथ आता है जो सिर्फ स्टेंडर्ड डेफनिशन (SD) कंटेंट प्ले करने में ही सक्षम है। ने निजी तौर पर इस कमी की पुष्टि की है जिसकी जानकारी सबसे पहले Android Pure ने दी। Widevine L1 सपोर्ट करने वाले वाले नेटफ्लिक्स टाइटल फोन पर एचडी आइकन दिखाते हैं। स्टेंडर्ड सपोर्ट नहीं करने वाले में कोई आइकन नहीं नज़र आता है। ऐसा ही पोको एफ1 पर देखने को मिला। Widevine L3 के कारण Netflix पर सिर्फ 540 पिक्सल रिजॉल्यूशन में वीडियो प्ले हो रहे थे। हमने इस संबंध में शाओमी से संपर्क किया है। नई जानकारी आते ही खबर को अपडेट ...